Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, हरियाणा बिजली पेंशनर वैलफेयर एसोसिएशन सफीदों यूनिट की मासिक मीटिंग एक्सईएन कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जय सिंह बिटानी ने की। बैठक का संचालन कली राम शर्मा ने किया। बैठक में काफी तादाद में बिजली पैंशनरों ने भाग लिया। प्रधान राजेंद्र वशिष्ठ ने बैठक में पेंशनरों के कार्यों, समस्याओं व मांगों के बारे में विस्तार से बताया।
सफीदों, हरियाणा बिजली पेंशनर वैलफेयर एसोसिएशन सफीदों यूनिट की मासिक मीटिंग एक्सईएन कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जय सिंह बिटानी ने की। बैठक का संचालन कली राम शर्मा ने किया। बैठक में काफी तादाद में बिजली पैंशनरों ने भाग लिया। प्रधान राजेंद्र वशिष्ठ ने बैठक में पेंशनरों के कार्यों, समस्याओं व मांगों के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने बताया कि जनवरी माह में देय सभी पेंशनरों की एलटीसी व रिवाइज पेंशन के ऐरियर का भुगतान करा दिया गया। उन्होंने सरकार के समक्ष पैंशनरों को फ्री बिजली युनिट, पैंशन में वृद्धि, मेडिकल भत्ता बढ़ाने, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने व नई भर्तियां करने एवं खाली पदों को भरने की मांग रखी। इस मौके पर जिले सिंह, ईश्वर लाम्बा, ओमप्रकाश व आजाद सिंह ने भी अपने विचार रखे।
Advertisement