हरियाणा: प्राइवेट अस्पताल के मालिक के बेटे ने की आत्महत्या, पिता की बंदूक से खुद को मारी गोली

209
हरियाणा: प्राइवेट अस्पताल के मालिक के बेटे ने की आत्महत्या, पिता की बंदूक से खुद को मारी गोली
Advertisement

 

करनाल. हरियाणा के करनाल जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिले के निसिंग में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल के मालिक के बेटे ने आत्महत्या कर. उसने अपने ही पिता की 12 बोर की बंदूक से खुद को गोली मार कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. वहीं मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. FSL की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है.

हरियाणा: प्राइवेट अस्पताल के मालिक के बेटे ने की आत्महत्या, पिता की बंदूक से खुद को मारी गोली

मृतक की पहचान 23 वर्षीय आर्यमन के रूप में हुई है. वो बैंगलोर में एमबीबीएस फाइलन ईयर में पढ़ रहा था. उसके पिता संजय कपूर का करनाल में एक निजी अस्पताल है. बताया जा रहा है कि आर्यमन पिछले एक महीने से आर्यमन आया हुआ था.

करनाल: खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे परिवार की कार डिवाइडर से टकराई, मां-बेटे की मौत, 3 घायल

वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि युवक काफी दिने से मानसिक रूप से चल रहा था. उसका काफी दिनों से इलाज भी चल रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक के शव को कब्जे में ले लिया गया है. जांच के बाद ही आत्महत्या के असल कारणों का पता चल पाएगा.

 

Advertisement