हरियाणा पुलिस के ASI पर महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, थाने के बाहर धरने पर बैठी

221
हरियाणा पुलिस के ASI पर महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, थाने के बाहर धरने पर बैठी
Advertisement

 

आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पीड़ित महिला महेंद्रगढ़ सदर थाने के बाहर बैठी धरने पर.

सरकार व गृहमंत्री से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की.

नूंह. गोहत्या रोकने को लेकर शनिवार को शाह चोखा गांव में 6 गांवो ंके प्रमुख लोगो की पंचायत आयोजित की गई. जिसमे औथा, फलेंडी, मुंढेता, शाह चोखा और हिंगनपुर के प्रमुख लोगो ने भाग लिया गोकशी और सामाजिक बुराइयों को रोकने के लिए 31 तक महेंद्रगढ़ सदर थाने में अपने बयान दर्ज कराने के लिए बैठी रही, लेकिन उसके बयान तक दर्ज नहीं हुए थे.

राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ 5123 केसो का निपटारा : सीजेएम सुश्री रेखा

शुक्रवार को इस महिला ने एसपी विक्रांत भूषण से मुलाकात की. इस दोरान उसने एएसआई रामानंद पुलिस थाना शहर नारनौल के द्वारा जबरदस्ती बलात्कार करने, व बलात्कार कराने में अपनी सास चमेली देवी, पति श्रीभगवान व ननद अन्नू देवी द्वारा सहयोग करने पर आरोप लगाया. साथ ही इस संबंध में उसने लिखित शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

पीड़ित महिला की तरफ से एसपी को दी शिकायत में बताया गया है कि उसकी शादी 9 नवंबर 2017 को हिन्दू रिति रिवाज के अनुसार सम्पन्न हुई थी. रामानंद एएसआई पहले महेंद्रगढ़ थाने में तैनात था. मेरी सास व मेरे पति से रामानंद एएसआई अच्छी उठ बैठ है. क्योंकि मेरी ननद के दहेज का केस चल रहा है. उसमें रामानंद जांच अधिकारी था. मेरी दूसरी ननद का भी केस चला हुआ है. उसमें भी रामानंद जांच अधिकारी था. जो हमारे घर आता जाता था.

रोहतक PGI के डॉक्टरों ने बिना ऑपरेशन मरीज के पेट से निकालीं लोहे की कीलें, स्क्रू और कांच के टुकड़े

रामानंद मेरे घर पर आकर जबरदस्ती मेरे साथ कई बार बलात्कार किया. मेरे पति, सास व मेरी ननद रामानंद का ही साथ देती थी. 11 दिसंबर 2021 को मेरी ननद की लड़की की शादी थी. वहां पर रामानंद एएसआई आया हुआ था. जिसकी वीडियो शादी की रिकॉर्डिंग है. सायं लगभग 10-30 बजे मेरी बड़ी ननद ने मुझे गिलास के अन्दर कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए दिया. उसके बाद रामानंद अंधेरा का फायदा उठाकर जबरदस्ती मुझे चौबारे में ले गया. वहां मेरे साथ जबरदस्ती बलात्कार किया. अब रामानंद मेरा पति, मेरी सास व ननद मुझे लगातार 5-6 दिन से मार-पीट रहे है. मेरे उपर दबाव बना रहे है कि विजय कुमार के उपर रेप का झूठा मुकदमा बनवा दे, जिसकी रिकॉर्डिंग भी मेरे पास है.

हरियाणा बोर्ड के छात्रों ने सवालों के लिखे अजब-गजब जवाब, छात्रा ने लिखा- नंबर नहीं दिए तो कर लूंगी सुसाइड

एसपी ने पीड़ित की शिकायत पर मामले की जांच के लिए महेंद्रगढ़ थाना प्रभारी को नियुक्त किया है. महेंद्रगढ़ सदर थाना प्रबंधक जगराम ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की निष्पक्ष जांच की जायेगी.

.

.

Advertisement