हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अवैध खनन मामले में SP करनाल को खुली छूट दी है। गृह मंत्री ने SP को कहा हैकि उनका नाम लेकर खनन माफियाओं को ठोक दो। गृह मंत्री सोमवार को करनाल पहुंचे थे।यहां गृह मंत्री ने घरौंडा में हुए अवैध खनन मामले में SP को माफिया की गैंग में शामिल सभी लोगों को पकड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
बता दें कि करनाल के घरौंडा में खनन माफिया द्वारा DSP मनोज कुमार को कुचलने की कोशिश की गई थी। DSP मनोज कुमार अवैध खनन की सूचना पर रेड करने गए थे। उन्होंने मौके पर पहुंचकर रेत से भरे डंपर को रोकने की कोशिश की तो खनन माफिया और उसके कारिंदे फरार हो गए।
5 आरोपी किए जा चुके गिरफ्तार
करनाल पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यही नहीं, वाहनों को जब्त करके जुर्माना भी लगाया गया है। गृह मंत्री अनिल विज ने इस मामले में SP करनाल को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
.
नूशिन अल खदीर की आक्रामक प्रतिस्पर्धी से अंडर-19 महिला विश्व कप विजेता कोच बनने तक की यात्रा