हरियाणा के सीएम मनोहर लाल आज गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित होने वाले जन-संवाद कार्यक्रम में पहुंचेंगे। करीब 400 शिकायतें हिसार प्रशासन के पास पहुंची है, जिनकी सीएम सुनवाई करेंगे।
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल आज हिसार: जनता दरबार में सुनेंगे समस्याएं; 400 से ज्यादा शिकायतें पहुंची
DC उत्तम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सुबह अर्बन एस्टेट द्वितीय स्थित लेफ्टिनेंट कर्नल सुंदर सिंह की यादगार में बनाए गए मार्ग का उद्घाटन करेंगे।
इसके बाद गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में जन-संवाद (जनता दरबार) कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री विभिन्न विभागों से संबंधित रखी जाने वाली शिकायतों का संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श के बाद मौके पर ही समाधान करना सुनिश्चित करेंगे।सीएम मनोहर लाल हिसार में कृषि मेले के समापन पर किसानों को सम्मानित भी करेंगे।
किसानों को करेंगे सम्मानित
DC ने बताया कि बाद दोपहर 2 बजे चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित कृषि विकास मेला-2023 के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। कृषि विकास मेले में मुख्यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्मान योजना के तहत प्रदेश के प्रगतिशील किसानों को नगद राशि वितरित कर सम्मानित करेंगे।
.