Advertisement
हिसार. अगर हौसले बुंलद हो इंसान जीवन में कुछ भी कर सकता है ऐसा ही हरियाणा हिसार के लाल ने करके दिखाया है. हरियाणा के हिसार जिले के गांव मिंगनी खेड़ा के रहने वाले नरेंद्र कुमार ने फि र किया धमाल करके दिखाया है. नरेंद्र कुमार ने विश्व की सबसे चौथी ऊंची चौथी चोटी 8516 मीटर माउंट ल्होत्से (नेपाल काममाडू) पर पहले ही प्रयास में फतेह करके भारत देश का राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया है.
Advertisement