हरियाणाः लिव इन रिलेशनशिप टूटने से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका पर किया ताबड़तोड़ हमला

206
Advertisement

 

बहादुरगढ़. हरियाणा के बहादुरगढ़ में लिव इन रिलेशनशिप टूटने से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका पर हमला बोल दिया. प्रेमी ने प्रेमिका पर बर्फ तोड़ने वाले सुए से ताबड़तोड़ हमला किया. इस हमले में प्रेमिका घायल हो गई है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है और आरोपी प्रेमी फरार हो गया है.

हरियाणाः लिव इन रिलेशनशिप टूटने से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका पर किया ताबड़तोड़ हमला

जानकारी के अनुसार, घायल प्रेमिका बहादुरगढ़ के मेन बाजार में एक ब्यूटी पार्लर चलाती है. प्रेमी प्रेमिका से रिलेशन टूटन पर नाखुश था. उसने बर्फ तोड़ने वाले सुए से प्रेमिका की गर्दन, छाती, कंधे और पेट पर आधा दर्जन से ज्यादा वार किए.

सरकारी योजना : बेटी के मिलेंगे 11000 रु, जानिए आवेदन का तरीका

उसे घायल अवस्था में बहादुरगढ़ के ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि पिछले महीने आपसी कहासुनी के बाद प्रेमी ने जहरीले पदार्थ का सेवन भी किया था. वहीं, घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

.

Advertisement