हमें गुरुओं के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए: गुलाब सिंह किरोड़ीवाल

90
Advertisement

साहिबजादों की याद में कार्यक्रम आयोजित

एस• के• मित्तल
सफीदों,        नगर के गुरू गोबिंद सिंह स्कूल में शुक्रवार को चारों साहिबजादों की याद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद् एवं स्कूल के ख्चेयरमैन गुलाब सिंह किरोड़ीवाल ने की। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने अनेक कार्यक्रम आयोजित किए। सभी प्रस्तुतियों में विशेष तौर पर बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह को याद किया गया।
इस अवसर पर डा. हरीश शर्मा, ज्ञानी भूपेंद्र सिंह और जगदीप जोगी ने चारो साहिबजादों के जीवन पर प्रकाश डाला। अपने संबोधन में गुलाब सिंह किरोड़ीवाल ने कहा कि हमें अपने धर्म की रक्षा के लिए गुरुओं के बताए हुए मार्ग पर चलकर अपने प्राणों की आहुति देने के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
Advertisement