हरियाणा के सिरसा में बाईपास रोड पर देर शाम सड़क हादसे में बाइक सवार सुखबीर की मौत हो गई। एक्सीडेंट की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई। मौके पर काफी लोग इकट्ठे हो गए और रोष जाहिर किया।
मरने वाले के पिता बलबीर ने बताया कि उन्हें यह नहीं मालूम कि हादसा कैसे हुआ। वे खुद सूचना पाकर यहां आए हैं और इस मामले में इंसाफ चाहते हैं। उनका बेटा सुखबीर हुडा सेक्टर से चला था और उसने सालासर जाना था। जैसे ही बाईपास रोड पर पहुंचा तो ट्रक ने टक्कर मार दी। इस टक्कर में उसकी मौत हो गई।
सूचना डायल 112 पर पहुंची और डायल 112 ने स्थिति को नियंत्रित कर सिविल लाइन थाना पुलिस को इस हादसे के बारे में सूचना दी।
चिनाई का काम करता था मृतक
बलबीर सिंह ने बताया कि सुखबीर चिनाई का काम करता था। हुडा सेक्टर में वे काम पर लगा हुआ था। उसके दो छोटे छोटे बच्चे हैं। उसने सालासर जाना था, लेकिन रास्ते में ही यह हादसा हो गया।
सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी पुलिस
डायल 112 से अशोक कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक्सीडेंट हुआ हैं। सूचना पाकर हम मौके पर पहुंचे हैं और सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना दी। आगामी कार्यवाही वही करेंगे। ट्रक चालक फरार हैं। मृतक सुखबीर बिलासपुर ढाणी का रहने वाला था। ट्रक चालक को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी देखी जाएगी।