स्वामी डा. शंकरानंद सरस्वती एवं साध्वी मोक्षिता हुईं सम्मानित

6
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,  नगर की गुरूद्वारा कालोनी स्थित श्रीहरि संकीर्तन भवन में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजक संस्था युवा मित्र मंडली के अध्यक्ष राजू वर्मा एवं सैवन स्टार ग्रुप की अध्यक्षा मंजू गर्ग ने की। इस मौके पर नगर के अनेक गण्यमान्य लोग भी मौजूद थे। इस अवसर पर कथा वाचक, आयुर्वेदाचार्य एवं भक्ति योग आश्रम के संचालक स्वामी डा. शंकरानंद सरस्वती तथा साध्वी मोक्षिता को सम्मानित किया गया।
दोनों संस्था के पदाधिकारियों ने दोनों संतों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। युवा मित्र मंडली के अध्यक्ष राजू वर्मा ने बताया कि स्वामी डा. शंकरानंद सरस्वती ने हाल ही में नगर के नागक्षेत्र सरोवर पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करके सफीदों क्षेत्र में धर्मध्वजा लहराई और साध्वी मोक्षिता अयोध्या में श्रीराम लला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होकर इस क्षेत्र का वहां पर प्रतिनिधित्व किया। इसी आशय को ध्यान में रखकर इन दोनों संतों का सम्मान करने का निर्णय संस्था ने लिया था। सफीदों क्षेत्र का अहोभाग्य है कि यहां पर इन दोनों संतों का सानिध्य निरंतर प्राप्त होता रहता है। अपने संबोधन में डा. शंकरानंद सरस्वती ने कहा कि वे काफी वर्षों पहले ऐतिहासिक भूमि सफीदों में आए थे और यहां की जनता ने मुझे अपनाकर बेहद सम्मान दिया, जिसके लिए वे उनके हमेशा ऋणी रहेंगे।
यहां के लोगों का भक्तिभाव अपने आप में अनोखा है। वहीं साध्वी मोक्षिता ने कहा कि उनके गुरू डा. शंंकरानंद सरस्वती के परम आशीर्वाद और भगवान श्री राम की कृपा से उन्हे अयोध्या में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल में होने का मौका मिल पाया। उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि इस प्रकार से यह निमंत्रण प्राप्त होगा और इस होने वाले अलौलिक कार्यक्रम की गवाह बनेंगी। उन्होंने बताया कि स्वयं उन्हें नहीं ही नहीं पता था कि उन्हें यह निमंत्रण किस प्रकार से प्राप्त हुआ है लेकिन वे मानती है कि सिर्फ परमपूज्य गुरु शंकारानंद सरस्वती के आशीर्वाद व श्रीराम जी की कृपा से वे योग्य बन पाई हैं। कार्यक्रम के समापन पर सुंदर काण्ड के पाठ का भी आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने एक स्वरबद्ध होकर सुंदरकाण्ड का पाठ किया। सुंदरकाण्ड के उपरांत श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
Advertisement