स्वामी गौरक्षानंद गौशाला का 26वां वार्षिकोत्सव आज

263
Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों,      सफीदों शहर स्थित स्वामी गौरक्षानंद गौशाला का 26वां वार्षिक महोत्सव का आज शनिवार को आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए गौशाला समिति के महासचिव शैलेंद्र दीवान ने बताया कि इस मौके पर सुबह 9 बजे हवन, गौमाता पूजन साढ़े 10 बजे व दोपहर 12 बजे विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। समारोह में स्वामी वजीरानंद सरस्वती का सानिध्य प्राप्त होगा। वहीं बतौर अतिथि हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग, सोनीपत लोकसभा के सांसद रमेश कौशिक, जेजेपी के जिलाध्यक्ष कृष्ण राठी, समाजसेवी ला. त्रिलोक चंद गर्ग दिल्ली, समुंद्र सिंह लाठर दिल्ली, ला. हरिराम गुप्ता फरीदाबाद व बैरागी सभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र बैरागी शिरकत करेंगे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे इस समारोह में बढ़-चढ़कर भाग लेकर गौमाता का आशीर्वाद प्राप्त करें।
यह भी देखें:-

वीर भवन में 3 अप्रैल की सीएम रैली को लेकर कर्मबीर सैनी ने किस प्रकार कार्यकर्ताओं में भरा जोश… देखिए लाइव…

वीर भवन में 3 अप्रैल की सीएम रैली को लेकर कर्मबीर सैनी ने किस प्रकार कार्यकर्ताओं में भरा जोश… देखिए लाइव…

YouTube पर यह भी देखें:-

Advertisement