स्कूल से बैटरी, एलईडी व सिलेंडर चोरी

111
Advertisement

 

एस• के• मित्तल

सफीदों, उपमंडल के गांव रामनगर के राजकीय प्राथमिक पाठशाला से अज्ञात चोर बैटरी, एलईडी व सिलेंडर चोरी करके ले गए। इस संबंध में स्कूल के मुखिया ने सफीदों पुलिस को शिकायत दी है।

आमने-सामने की टक्कर में 2 मोटरसाइकिल सवार घायल, गंभीरावस्था में दोनों युवक पीजीआई रैफर

पुलिस को दी शिकायत में स्कूल इंचार्ज प्रदीप कुमार ने कहा कि जब वह सुबह पौने 8 बजे स्कूल में पहुंचा तो स्कूल के पास लोगों की भीड़ दिखाई दी। जब मैंने उनसे पुछा तो उन्होंने बताया कि स्कूल में चोरी हो गई है। मैंने आफिस में जाकर चेक किया तो वहां से 4 बैटरी, एलईडी, सिलेंडर व ऑडियो सिस्टम नदारद था। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी स्कूल में कई बार चोरी हो चुकी है।

 

नारनौल में 57 ने किया रक्तदान: नसीबपुर में डीसी ने किया ब्लड डोनेशन कैंप का शुभारंभ; युवाओं को लगाया बैज

Advertisement