Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के जेडी स्कूल में मंगलवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के चेयरमैन एसके भारद्वाज ने की। इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर विजय भारद्वाज एवं मुख्य अध्यापक संजीव कुमार विशेष रूप से मौजूद थे। पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए स्कूल प्रशासन ने बच्चों के साथ मिलकर स्कूल में अनेक प्रकार के पौधे लगाए और बच्चों को इन पौधों को संरक्षित करने का संकल्प दिलाया।
अपने संबोधन में चेयरमैन एसके भारद्वाज ने कहा कि हर व्यक्ति को चाहिए कि वे बरसात के दिनों में अपने घर के आसपास और सार्वजनिक जगहों पर अधिक से अधिक पौधारोपण करें ताकि इस प्रकृति का हरीभरी रखा जा सके। डायरेक्टर विजय भारद्वाज ने कहा कि पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलती है जोकि हमारे जीवन के लिए सबसे अहम है। विद्यार्थियों को अपने जीवन के खुशी के मौकों पर पौधारोपण करना चाहिए, ताकि पर्यावरण भी शुद्ध रहे और उस आयोजन की याद भी ताजा रह सके।
Advertisement