स्कूली बसों से 1600 लीटर तेल चोरी, मामला दर्ज

178
Advertisement

एस• के• मित्तल 

सफीदों, उपमंडल के गांव रामनगर में खड़ी होने वाली कई स्कूली बसों से चोर करीब 1600 लीटर तेल चोरी करके ले गए। इस संबंध में पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव रामनगर निवासी राजेश ने कहा कि वह पिल्लूखेड़ा के एक निजी स्कूल की बस चलाता है।

एडवोकेट विजयपाल सिंह ने आयोजित करवाया मन की बात कार्यक्रम पीएम मोदी के नेतृत्व में जनता का विश्वास बढ़ा: विजयपाल सिंह

गांव के अड्डे पर स्कूल के पास खाली जगह हैं जहां पर हम सभी ड्राईवर अपनी सुविधा के लिए कई स्कूल बसें खड़ी करते हैं। इन बसों के तेल टैंक से अज्ञात लोगों द्वारा रात को करीब 1600 लीटर तेल चोरी कर लिया गया।

क्वालकॉम लंबी अवधि के विकास का समर्थन करने के लिए छंटनी शुरू करता है: सभी विवरण

बसों से तेल चोरी की पूरी वारदात वहीं पास के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इससे पहले भी उनकी बसों से तेल चोरी हो चुका है। शिकायत के आधारा पर पुलिस ने भादस की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement