स्कूली बच्चों ने किया साइंस-मैथ पार्क का भ्रमण

223
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,    खंड सफीदों के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्थापित साइंस-मैथ पार्क की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। सरकारी सहित निजी स्कूलों के बच्चों में इस पार्क को देखने के लिए होड़ लगी हुई है। हर दिन कोई ना कोई नया विद्यालय साइंस मैथ पार्क के भ्रमण के लिए आ रहा है।
इसी कड़ी में शनिवार को नेशनल स्कूल और महर्षि दयानंद स्कूल के बच्चों ने इस पार्क का शैक्षणिक भ्रमण किया। विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर योगेंद्रपाल सिंह ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया और साइंस मैथ पार्क के उद्देश्य एवं महत्व के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि यह पार्क खेल-खेल में सीखने के लिए बच्चों को प्रेरित करता है। इस अवसर पर प्राध्यापक डॉक्टर नवीन, राजेश कुमार, हरिओम शर्मा, प्रेम प्रकाश और निर्मला मौजूद थीं।
Advertisement