छोटे बच्चों को दोपहिया वाहन देकर अभिभावक अपने बच्चों के जीवन के साथ ही नहीं बल्कि दूसरे लोगों के जीवन के साथ भी खिलवाड़ कर रहे है। अगर हम करनाल शहर की बात करते तो महज 10 से 12 साल के सैंकड़ों बच्चे दुपहियां वाहनों को लेकर फुल स्पीड़ में लेकर घूमते नजर आते है। लेकिन माता पिता बच्चों को रोकने की बजाए उनके हाथ में वाहनों की चाबी दे देते है। ऐसे में वह अपने बच्चों के जीवन के साथ तो खिलावाड़ कर ही रहे है और सड़क पर चलने वाले दूसरे लोगों का जीवन भी खतरे में डाल रहे है।
ऐसा ही एक मामला मंगलवार देर रात को करनाल कैथल रोड पर देखने का सामने आया। जहां पर एक तेज रफ्तार एक्टिवा सवार एक 10 से 12 साल के नाबालिग लड़के ने सड़क पर जा रहे दूसरे बच्चे को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लड़के को टक्कर लगने के बाद एक्टिवा गाड़ी के नीचे जा घुसी। इस हादसे में एक्टिवा सवार बच्चा व सड़क से जा रहे दूसरे बच्चे को गंभीर चोटे आई।
क्षतिग्रस्त एक्टिवा का दृश्य।
बच्चों के गाड़ी के नीचे से निकाला बाहर
हादसा होता देख आसपास के लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए और उन्होंने दोनों बच्चे को गाड़ी के नीचे से बाहर निकाला और मामले की सूचना पुलिस को की। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में दोनों बच्चों को बाहर निकाल कर उन्हें पुलिस की गाड़ी से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। दोनों बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
70 से 80 की स्पीड में एक्टिवा चला रहा था बच्चा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बच्च एक्टिवा को 70 से 80 की स्पीड पर चला रहा था। इस दौरान सड़क पर अचानक उसके सामने दूसरा बच्चा आ गया। जिसकी वजह से बच्चे ने दूसरे बच्चों को टक्कर मार दी। इसके जिसके बाद आगे खड़ी गाड़ी के साथ एक्टिवा की टक्कर हो गई।
अस्पताल में चल रहा दोनों का इलाज
रामनगर थाना से मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने बताया कि दोनों घायल बच्चों को इलाज के लिए करनाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दोनों बच्चों को काफी गंभीर चोटें आई है। परिजनों को सूचित कर दिया है और क्षतिग्रस्त एक्टिवा को पुलिस ने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
.
हरियाणा के एडेड कॉलेजों में टीचर भर्ती पर रोक: उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया सर्कुलर; न्यूनतम योग्यता संशोधन का दिया हवाला
.