नाबालिग से रेप के आरोप में गिरफ्तार युवक।
हरियाणा के सोनीपत में पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ रेप के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकर पहचान गांव खांडा के रहने वाले हर्ष के तौर पर हुई है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
बताया गया है कि 17 जून को सोनीपत निवासी एक व्यक्ति ने थाना खरखौदा में शिकायत दी थी कि हर्ष निवासी खांडा ने उसकी नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया है। पुलिस ने पिता की शिकायत पर हर्ष के खिलाफ पोक्सो एक्ट व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू की थी। इस बीच आरोपी फरार हो गया।
थाना खरखौदा की लेडी SI सुदेश ने केस दर्ज हाेने के बाद पीड़ित लड़की के बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए। साथ ही उसकी महिला विशेषज्ञ से काउंसिलिंग भी करवाई गई। दूसरी और पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुये घटना में संलिप्त आरोपी हर्ष को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है।
.
जातिवाद पंक्ति: विनीसियस जूनियर के दल के सदस्य को केला भेंट किया गया, पुलिस जांच कर रही है