सुपौल में बकौर पुल का बड़ा हिस्सा गिरा,1 की मौत: गार्टर गिरकर 3 फीट धंसी; कई मजदूरों दबे होने की आशंका – Supaul News

2
सुपौल में बकौर पुल का बड़ा हिस्सा गिरा,1 की मौत:  गार्टर गिरकर 3 फीट धंसी; कई मजदूरों दबे होने की आशंका - Supaul News
Advertisement

सुपौलकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

सुपौल में बकौर और मधुबनी जिले के भेजा के बीच बन रहे पुल का तीन गार्टर गिर गया है। यह गार्टर पिलर नंबर 50, 51 और 52 के गिरे हैं। इस हादसे में एक की मौत हो गई है। 15 से 20 मजदूर घायल हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि 30 से ज्यादा मजदूरों के दबे होने की आशंका है। हालांकि प्रशासन की ओर से 8 लोगों के दबे होने की बात कही जा रही है।

बताया जा रहा है कि पुल का एक हिस्सा कोसी नदी में गिर गया

.

.

Advertisement