सीएम फलाईंग ने पकड़ा अवैध अहाता

87
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,        सीएम फलाईंग ने नगर के खानसर चौंक पर अवैध रूप से चलता एक अहाता पकड़ा है। सीएम फलाईंग को गुप्त सूचना मिली थी कि सफीदों के खानसर चौंक पर एक अहाता चल रहा है। सूचना के आधार पर फलाईंग के उपनिरीक्षक विजेंद्र कुमार ने एक्साइज विभाग जींद के एईटीओ रविंद्र सैनी की टीम को साथ लेकर मौके पर रेड की तो वहां पर अवैध अहाता चलता हुआ पाया गया।
टीम ने इस अहाते को चला रहे नगर की सीता श्याम कालोनी के निवासी प्रदीप कुमार को पकड़ा और उससे लाईसेंस दिखाने को कहा लेकिन वह कोई लाईसेंस पेश नहीं कर पाया। जिस पर पुलिस ने एक्साइज विभाग जींद के एईटीओ रविंद्र सैनी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ न्यू आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement