एस• के• मित्तल
सफीदों, सीआईए सफीदों की टीम ने गांव ललित खेड़ा के नजदीक एक दुकान से तीन नशा तस्करों को काबू करके उनसे 1 किलो 274 ग्राम अफीम बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कंवर, रोबिन व अंकुश निवासी चाबरी के रूप में हुई है। गश्त के दौरान सीआईए सफीदों की टीम एएसआई कमल सिंह के नेतृत्व में बस अड्डा लुदाना पर मौजूद थी कि टीम को खुफिया सूचना मिली कि आरोपी कंवर, रोबिन व अंकुश जो अफीम तस्करी का धंधा करते हैं और वे इस समय अफीम बेचने के इरादे से ललित खेड़ा बस अड्डा पर किसी दुकान में मौजूद हैं।
सफीदों, सीआईए सफीदों की टीम ने गांव ललित खेड़ा के नजदीक एक दुकान से तीन नशा तस्करों को काबू करके उनसे 1 किलो 274 ग्राम अफीम बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कंवर, रोबिन व अंकुश निवासी चाबरी के रूप में हुई है। गश्त के दौरान सीआईए सफीदों की टीम एएसआई कमल सिंह के नेतृत्व में बस अड्डा लुदाना पर मौजूद थी कि टीम को खुफिया सूचना मिली कि आरोपी कंवर, रोबिन व अंकुश जो अफीम तस्करी का धंधा करते हैं और वे इस समय अफीम बेचने के इरादे से ललित खेड़ा बस अड्डा पर किसी दुकान में मौजूद हैं।
सूचना के आधार पर सीआईए टीम ने मौके पर रेड की और तीनों आरोपियों को काबू कर लिया और मौके पर राजपत्रित अधिकारी बीईओ जींद घासीराम को बुलाकर उनकी हाजिरी में आरोपियों की तलाशी ली तो आरोपी कंवर की जेब से 652 ग्राम अफीम, आरोपी रोबिन के कब्जे से 312 ग्राम व आरोपी अंकुश के कब्जे से 310 ग्राम अफीम बरामद हुई। तीनों से कुल 1 किलो 274 ग्राम अफीम काबू की गई। जिस पर सीआईए टीम द्वारा आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।