सीआईए ने हथियार सप्लायर को किया काबू, भेजा जेल

102
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,         सीआईए सफीदों ने हथियार सप्लायर एक युवक को काबू किया है। आरोपी की पहचान सतेंद्र निवासी निडाना के रूप में हुई है। आरोपी द्वारा किए हथियार के इस्तेमाल से पिल्लुखेडा थाना के मलार गांव में हवाई फायर करने के आरोपी को 315 बोर के अवैध देसी कट्टे, 1 जिंदा राउंड व एक खाली खोल सहित मोंटी उर्फ बंटी निवासी मलार को सीआईए सफीदों द्वारा फरवरी 2023 में काबू किया गया था।
सीआईए सफीदों इंचार्ज पीएसआई राजेंद्र कुमार ने बताया कि सीआईए सफीदों की टीम ने इससे पहले एक आरोपी मोंटी निवासी मलार को काबू किया था। अब एसआई दिलबाग सिंह ने हथियार सप्लायर आरोपी सतेन्द्र को काबू किया है। सतेन्द्र द्वारा उपलब्ध कराए गए असले का उपयोग करते हुए आरोपी मोंटी द्वारा गांव मलार में हवाई फायर कर दहशत फैलाने का कार्य किया गया था जिसे काबू करके पूछताछ करने से सतेन्द्र का नाम सामने आया था। पकड़े गए आरोपी सतेंद्र को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश पर उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Advertisement