एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के वार्ड 11 निवासियों ने वीरवार को पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश जैन की अगुवाई में सीवरेज पाइपलाइन बिछाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम आईएएस डा. आनंद कुमार शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देकर राकेश जैन ने एसडीएम को बताया कि वार्ड नंबर 11 के मध्य से एक सड़क गुजरती है जोकि रेलवे स्टेशन से लेकर आगे गैस एजेंसी गोदाम तक जाती है। यहां पर गंदे पानी की निकासी का कोई समुचित प्रबंध नहीं है। इन दिनों बगैर वर्षा के ही पिछले 2 माह से इस सड़क पर गंदा पानी भरा हुआ है। इस रोड़ पर हजारों की तादाद में वाहन व राहगीर गुजरते हैं तथा यहां पर जमा गंदे पानी के कारण उन्हे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी देखें:-
सफीदों शहर थाना में शहीदी दिवस मना कर पुलिस ने की बड़ी पहल… कहा… नशे से दूर रहकर देश की उन्नति में युवा करे योगदान… देखें लाइव…
उन्होंने एसडीएम को बताया कि इस सड़क पर अगर जन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सिवरेज लाईन डाल दी जाए तो समस्या का स्थाई रूप से समाधान हो सकता है। एसडीएम ने ज्ञापन लेकर जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ को समस्या का अवलोकन करके निराकरण के निर्देख्श जारी किए। एसडीएम ने लोगों को आश्वस्त किया कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करवाया जाएगा।
YouTube पर यह भी देखें:-