शादी में आए बारातियों ने गली में बैठे 2 बुजुर्गों पर चढ़ाई गाड़ी

फिर अनियंत्रित गाड़ी को कीकर के पेड़ में ठोका

बुजुर्ग व कार में बैठे तीनों युवक गंभीर रूप से हुए घायल, रैफर

 

एस• के• मित्तल
सफीदों,    सफीदों उपमंडल के गांव कुरड़ में एक शादी समारोह में बतौर बाराती आए 3 युवकों ने पहले गली में बैठे दो बुजुर्गों पर अपनी ओवरस्पीड़ गाड़ी चढ़ा दी और फिर गाड़ी को गांव के बाहर एक कीकर के पेड़ में ठोक दिया। इस घटना में गली में बैठे बुजुर्गों के साथ-साथ कार में बैठे तीनों युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां से उन्हे पीजीआई रैफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल के गांव कुरड़ में गांव ढिगाना से बारात आई हुई थी। इस बारात में लड़के के मामा के परिवार से गांव फरमाना (रोहतक) का चिराग (26), सोमबीर (24) व नवीन (25) भी आए हुए थे। इन युवकों पर आरोप है कि इन्होंने ज्यादा मात्रा में शराब पी हुई थी तथा गांव की गलियों में अपनी गाड़ी को तेज रफ्तार से भगाते हुए फिर रहे थे। इसी दौरान गांव की एक गली में इसी गांव का सतपाल (52) व प्रेमा अपने घर की दीवार के नीचे कुर्सी डालकर बैठे हुए थे इन युवकों ने अपनी इन दोनों पर चढ़ा दी और मौके से फरार हो गए। रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित हो गई तथा उन्होंने अपनी कार गांव के बाहर एक कीकर के पेड़ में ठोक दी। इस घटना में गांव कुरड़ का सतपाल व उसका साथी प्रेमा गंभी र रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरी ओर कार में बैठे तीनों युवक भी चिराग, सोमबीर व नवीन भी अत्यंत चोटिल हो गए। घटना होते ही गांव के काफी लोग मौके पर जमा हो गए। घायल बुजुर्ग व इन तीनों युवकों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां पर डाक्टरों ने उन्हे प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रैफर कर दिया।

 

यह भी देखें:-

घर के आगे बैठे दो व्यक्तियों को बरेजा गाड़ी ने मारी टक्कर… आगे जाकर गाड़ी भिड़ी किक्कर में… गाड़ी सवार तीन युवकों सहित चार घायल रोहतक रैफर…

घर के आगे बैठे दो व्यक्तियों को बरेजा गाड़ी ने मारी टक्कर… आगे जाकर गाड़ी भिड़ी किक्कर में… गाड़ी सवार तीन युवकों सहित चार घायल रोहतक रैफर…

 

वहीं दूसरे घायल प्रेमा को गांव में उपचार दिलवाया जा रहा था। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक जानकारी जुटाई। इस मामले में घायल बुजुर्ग सतपाल ने बताया कि उसकी गली 33 फूट चौड़ी है और वे अपने मकान की दीवार से कुर्सियां सटाकर बैठे हुए थे कि ये युवक तेज रफतार से गाड़ी लेकर आए और हम दोनों को अपनी गाड़ी से उड़ा दिया। जिस कुर्सी पर वे बैठे थे उन कुर्सियों का तो पता ही चला कि वे कहां पर गई। घायल सतपाल पहले ही पैरालाईज के मरीज बताए जाते हैं। नागरिक अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारी डा. तुषार ने बताया कि घायलों को सिर, टांग व हाथों में काफी चोटें आई है। सीटी स्कैन व अन्य जांच करवाने के लिए घायलों को रैफर किया गया है।

 

 

YouTube पर यह भी देखें:-

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!