सिरसा में एक और ब्लैकमेलिंग का मामला: महिला ने रेप की झूठी शिकायत देकर 10 लाख मांगे, पुलिस ने की गिरफ्तार

101
Quiz banner
Advertisement

 

हरियाणा के सिरसा में एक और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया हैं। पहले दिन शहर थाना पुलिस ने ब्लैकमेलिंग गिरोह का खुलासा किया था। वहीं रविवार को सिविल लाइन थाना पुलिस ने ब्लैकमेल करने वाली महिला को रंगे हाथों काबू किया।

सोमवार से शरदीय नवरात्र आरंभ: भक्तों में उत्साह, देवी के नौ अवतारों की होगी पूजा, सजे माता के दरबार

पुलिस को दिए बयानों में गांव दड़बी निवासी राजेंद्र ने बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। सेक्टर 19 फ्लैट्स हुडा में रहने वाली महिला सुनीता ने उसके व कमल सिंह के खिलाफ रेप करने व षड्यंत्र रचने के आरोप लगाते हुए झूठी शिकायत दी, जिस संबंध में उन्हें महिला थाना बुलाया गया। महिला की तरफ से 10 लाख रुपए की डिमांड की। पैसे न देने पर मुकद्दमा दर्ज करवाने की बात कही।

पीड़ित ने कहा कि सुनीता के दबाव और अपनी इज्जत बचाने के चक्कर में उसने सुनीता को 20 हजार रुपए नकद और 6 लाख रुपए का चेक देने पर हामी भर दी। सुनीता के मुकद्दमा दर्ज कराने की धमकी से डरकर महिला थाना सिरसा के गेट के बाहर 10 हजार रुपए दे दिए, लेकिन अब सुनीता बाकी के 10 हजार रुपए और चेक की डिमांड कर रही थी। इस पर पुलिस को शिकायत दी गई। सिविल लाइन थाना पुलिस ने टीम गठित कर महिला को रंगे हाथों काबू कर लिया।

 

खबरें और भी हैं…

.

‘नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी से ईंधन की लागत कम करने में मदद मिलेगी’: सरकार के ताजा कदम पर उद्योग विशेषज्ञ क्या कह रहे हैं
.

Advertisement