Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के राजकीय पीजी कालेज में बुधवार को उच्चतर शिक्षा निदेशालय के आदेशानुसार सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के लिए एक कमेटी का गठन किया गया। इस कार्यक्रम की जिला नोडल अधिकारी एवं कालेज प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने बताया कि निदेशालय के आदेशानुसार हरियाणा के सभी जिलों के महाविद्यालयों को सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य दिया गया है।
सफीदों, नगर के राजकीय पीजी कालेज में बुधवार को उच्चतर शिक्षा निदेशालय के आदेशानुसार सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के लिए एक कमेटी का गठन किया गया। इस कार्यक्रम की जिला नोडल अधिकारी एवं कालेज प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने बताया कि निदेशालय के आदेशानुसार हरियाणा के सभी जिलों के महाविद्यालयों को सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य दिया गया है।
जिसमें जिला जींद से राजकीय महाविद्यालय सफीदों, राजकीय महाविद्यालय जींद, राजकीय महाविद्यालय अलेवा, राजकीय महाविद्यालय नरवाना, राजकीय महाविद्यालय छातर, राजकीय महाविद्यालय जुलाना, सीआर किसान कॉलेज, गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक नरवाना जींद संलग्न है। इस सर्वे के तहत सरकार यह जानना चाहती है कि 18 से 25 वर्ष का युवा वर्ग किस प्रकार के कार्यों में संलग्न है। वह पढ़ाई कर रहा है या करना चाहता है, बेरोजगार है अथवा किसी तरह का निजी कार्य कर रहा है ताकि भविष्य में आने वाले अवसरों से राज्य के युवाओं को लाभान्वित किया जा सके। सर्वे के तहत सभी युवाओं के व्यवसाय को अपलोड करने के साथ-साथ उनकी जन्मतिथि का भी सर्वेक्षण किया जा रहा है।
सर्वे सीआरआईडी पोर्टल और शिक्षा सहयोगी एप पर किया जा रहा है और सरकार के द्वारा प्रतिदिन इस मुहिम के तहत प्राप्त आंकड़ों का अवलोकन किया जा रहा है। इस कार्य में उपयुक्त महाविद्यालय के सभी अध्यापक, स्वयंसेवक, एनसीसी कैडेट्स और शिक्षार्थी सम्मिलित है। प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने जींद जिले के अंतर्गत आने वाले सभी शहर के वार्डो और गांवों के पार्षदों, सरपंचों एवं पंचों से यह अपील की कि वह इस मुहिम में हमारा साथ देते हुए अपने क्षेत्र के सभी व्यक्तियों को जागरूक करें और यदि उनके पास ऊपर लिखित किसी भी कॉलेज से इस सर्वे से संबंधित कोई कॉल आती हैं या कोई प्राध्यापक, स्वयंसेवक, एनसीसी कैडेट्स अथवा सक्षम युवा उनके घर आते हैं तो उन्हें विस्तृत जानकारी प्रदान कर उनका पूर्ण सहयोग करें।
इस संबंध में यदि किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति होती है तो वह सम्बंधित महाविद्यालय में आकर अपनी शंका दूर कर सकता है। इस अवसर पर मानिता, डा. जयविंद्र व प्रदीप मान मौजूद थे।
Advertisement