साइबर ठग ने सेक्टर-2 में रहने वाले युवक के खाते से 45591 रुपए निकाल लिए। सेक्टर-2 निवासी मनोज कुमार धींगड़ा ने बताया कि उसने पासपोर्ट रिनुवल कराने के लिए एप्लाई किया था। 24 अप्रैल को उसके मोबाइल फोन पर फोन आया। उधर से बाेल रहे युवक ने बताया कि मैं स्पीड पोस्ट से बोल रहा हूं।
आपका पासपोर्ट कोरियर में अटका है। साथ ही कहा गया कि आप 5 रुपए भेज दो। इसके बाद आपके फोन पर एक लिंक आएगा। इस खोल कर मैं आपके बताए अनुसार बैंक की जानकारी भर दूंगा।
कुछ देर बाद उसके पास एक लिंक आया। मनाेज ने लिंक खोलकर बैंक की जानकारी बता दी। इसके बाद उसके खाते से 45591 रुपए कट गए। तब उसे ठगी का पता चला। सिटी थाना पुलिस ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। जांच कर साइबर ठग का पता लगाया जा रहा है।
फ्रेंच ओपन: युकी-साकेत दूसरे दौर में, बोपन्ना-एबडेन पहले दौर में हारे
.