Advertisement
एस• के • मित्तल
सफीदों, सीआईए सफीदों ने उपमंडल के गांव खेड़ा खेमावती से सट्टा की खाईवाली करते हुए एक व्यक्ति को काबू किया है। आरोपी के कब्जे से 3500 रुपए की राशी भी बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अमित निवासी खेड़ा खेमावती के रूप में हुई है। सीआईए सफीदों के एएसआई रमेश कुमार ने बताया कि अपराधों की रोकथाम हेतु सीआईए सफीदों की टीम खानसर चौंक सफीदों पर मौजूद थी कि मुख्य सिपाही विक्रांत को गुप्त सूचना मिली कि अमित निवासी खेड़ा खेमावती सट्टा खाईवाली का काम करता है
सफीदों, सीआईए सफीदों ने उपमंडल के गांव खेड़ा खेमावती से सट्टा की खाईवाली करते हुए एक व्यक्ति को काबू किया है। आरोपी के कब्जे से 3500 रुपए की राशी भी बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अमित निवासी खेड़ा खेमावती के रूप में हुई है। सीआईए सफीदों के एएसआई रमेश कुमार ने बताया कि अपराधों की रोकथाम हेतु सीआईए सफीदों की टीम खानसर चौंक सफीदों पर मौजूद थी कि मुख्य सिपाही विक्रांत को गुप्त सूचना मिली कि अमित निवासी खेड़ा खेमावती सट्टा खाईवाली का काम करता है
जो इस समय गांव में बनी अपनी किरयाना की दुकान के सामने गली में सरेआम नंबरों पर सट्टा लगा रहा है। सीआईए सफीदों की टीम ने तुरंत रेड करके आरोपी को काबू कर लिया। सीआईए टीम ने आरोपी की तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्ची व 3500 रुपए की सट्टा राशी बरामद हुई। आरोपी अमित के खिलाफ थाना सदर सफीदों में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
Advertisement