एस• के• मित्तल
सफीदों, सीआईए स्टाफ ने 7 युवकों को सरेआम जुआ खेलते हुए काबू किया है। पुलिस ने सातों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गश्त के दौरान सीआईए स्टाफ को गुप्त सूचना मिली कि सोनू उर्फ अबजा निवासी तारावती कालोनी, कुलदीप उर्फ रिंका, कुलदीप उर्फ बिट्टु, गंगुराम, सुनील कुमार उर्फ भीम, बलबीर, जोगिंद्र उर्फ मोनू निवासीयान आदर्श कालोनी, विनोद निवासी वार्ड नंबर 7 व सलमान निवासी राजीव कालोनी सफीदों जींद रोड़ पर स्थित नए हुड्डा सैक्टर में सरेआम ताश के पत्तों पर भारी मात्रा में रुपए दांव पर लगाकर जुआ खेल रहे है।
सफीदों, सीआईए स्टाफ ने 7 युवकों को सरेआम जुआ खेलते हुए काबू किया है। पुलिस ने सातों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गश्त के दौरान सीआईए स्टाफ को गुप्त सूचना मिली कि सोनू उर्फ अबजा निवासी तारावती कालोनी, कुलदीप उर्फ रिंका, कुलदीप उर्फ बिट्टु, गंगुराम, सुनील कुमार उर्फ भीम, बलबीर, जोगिंद्र उर्फ मोनू निवासीयान आदर्श कालोनी, विनोद निवासी वार्ड नंबर 7 व सलमान निवासी राजीव कालोनी सफीदों जींद रोड़ पर स्थित नए हुड्डा सैक्टर में सरेआम ताश के पत्तों पर भारी मात्रा में रुपए दांव पर लगाकर जुआ खेल रहे है।
सूचना के आधार पर सीआईए स्टाफ ने मौके पर रेड की तो झुंड बनाकर कई व्यक्ति बैठे हुए दिखाई दिए और रूपए दाव पर लगाने की आवाजें आ रहीं थी। जब उन युवकों की नजर पुलिस पार्टी पर पङी तो सभी ने अपने-अपने हाथो मे पकड़े हुए ताश के पत्तों व रुपयों को फेंक दिए। पुलिस ने किसी तरह से उन युवकों को काबू किया। पुलिस ने आरोपी सोनू उर्फ अबजा से 3200 रूपए, कुलदीप उर्फ रिंका से 2800 रूपए, कुलदीप उर्फ बिट्टु से 2500 रुपए, गंगुराम से 2000 रुपए, सुनील कुमार उर्फ भीम से 2200 रुपए, जोगिंद्र उर्फ मोनू से 1800 रुपए, विनोद से 2500 रुपए व सलमान से 1300 रुपए बरामद किए।
इसके अलावा आसपास पड़े हुए 3000 रुपए व ताश के पत्ते भी बरामद हुए। पुलिस ने कुल 21300 रुपए बरामद हुए। पुलिस ने आठों युवकों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।