एस• के • मित्तल
जींद, नगराधीश अमित कुमार ने संबंधित अधिकारियों को कार्यालयों के सामने विजीलेंस का टोल फ्री नम्बर लिखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सरकारी कार्यालय के भवन के प्रवेश द्वार पर स्टेट विजीलेंस ब्यूरो का टोल फ्री नम्बर 1800-180-2022 व 1064 का बोर्ड जरूर लगाया जाए, ताकि अगर कोई कर्मचारी किसी व्यक्ति से रिश्वत मांगता है
तो नागरिक इसकी शिकायत स्टेट विजीलेंस ब्यूरो में कर सकें। नगराधीश ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी उनके कार्यालय में आने वाले नागरिकों की समस्याओं का समय पर निपटान करें ताकि उन्हें सरकारी कार्यालयों के बार- बार चक्कर ना लगाने पड़े। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।