15 जनवरी को होगा बुर्जग सम्मान समारोह
एस• के• मित्तल
जीन्द, मैढ सुनार सभा जीन्द द्वारा मकर सक्रान्ति के अवसर पर आगामी 15 जनवरी 2023 को सैक्टर 6 मे स्थित सुनार धर्मशाला मे बुर्जग सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। आज स्थानीय सैक्टर 6 मे स्थित सुनार धर्मशाला मे मैढ सुनार सभा जीन्द की समीक्षा बैठक मे बुर्जग सम्मान समारोह की तैयारियो का जायजा लिया।
बैठक के बाद जारी एक सयुक्त प्रैस विज्ञप्ति मे मैढ सुनार सभा के प्रधान सत्यनारायण सोनी, मुख्य सलाहकार फूलसिंह वर्मा, बनारसीदास वर्मा, वरिष्ट उपप्रधान रमेश वर्मा व सचिव नरेन्द्र भामा ने बताया कि मकर सक्रान्ति के अवसर पर आयेजित किये जाने वाले उक्त सम्मान समारोह मे समाज के उन सभी महिला एवं पुरूष बुर्जगो को स्मृति चिन्ह व शाल भेट कर सम्मानित किया जाएगा जो 70 वर्ष से ज्यादा उम्र के हो चुके है। उन्होने बताया कि पश्चिमी सभ्यता के बढते प्रभाव तथा भाग दौड की जिन्दगी के मध्यनजर समाज का युवा वर्ग बुर्जगो को बोझ समझ कर अपने कर्तव्य से भटक रहा है, ऐसे मे बुर्जगो का मान सम्मान हासिल रहे और उनका अनुभव युवा पीढी को मिले उसके लिए समाज मे जागरूकता बनाये रखने के लिए मैढ सुनार सभा जीन्द द्वारा ऐसे प्रयास किये जा रहे ।
सभा के महासचिव राममेहर वर्मा, वित सचिव नरेश सोनी, इन्द्रसिंह वर्मा व राजेन्द्र सोनी ने बताया कि इस अवसर पर सभा द्वारा आने वाले सभी बुर्जगो के रक्त चाप व मधुमेह जैसी बिमारियो की जॉंच करने का भी प्रबन्ध किया जायेगा। बैठक मे एक प्रस्ताव पारित कर गत दिनो सर्राफा बाजार से एक बगाली कारीगर द्वारा स्वर्णकारो का करोडो रूपये का सोना लेकर फरार होने की निन्दा करते हुए सरकार व पुलिस प्रशासन को पत्र लिखकर फरार बगाली कारीगर को तुरन्त गिरफ्तार करने तथा स्वर्णकारो का सोना वापिस दिलाने की मांग भी की।
आज की बैठक मे मैढ सुनार सभा की कार्यकारिणी के सत्यनारायण सोनी, बनारसीदास वर्मा, कृष्ण पटवारी, रमेश वर्मा, रामकुमार वर्मा, महाबीर सोनी, इन्द्र सिंह वर्मा, मनफूल वर्मा, हरपाल सोनी, राजेन्द्र सोनी, मास्टर रामकिशन, बालकिशन सोनी, नरेश सोनी, सत्यनारायण सोनी, सुनील कुमार, विनोद वर्मा, सुरेश वर्मा, अनील कुमार सोनी, मास्टर नरेन्द्र भामा, गौरव, राजेश वर्मा, ताराचन्द वर्मा सहित सभी सदस्यो ने भाग लिया।