सफीदों प्रशासन ने कांवड़ियों के लिए लगाए गए शिविरों का लिया जायजा

एस• के• मित्तल 
सफीदों,       प्रशासन के आलाधिकारियों ने सफीदों क्षेत्र में कांवड़ियों की सेवा में लगे शिविरों का जायजा लिया। इस मौके पर एसडीएम सत्यवान सिंह मान, डीएसपी आशीष कुमार तथा एसएचओ सुरेश कुमार विशेष रूप से मौजूद थे। अधिकारियों ने गांव करसिंधु से सफीदों तथा सफीदों से पिल्लूखेड़ा तक के शिविरों को जांचा और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने सख्त लहजे में कहा कि किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ने दी जाएगी।
अगर किसी भी असामाजिक तत्व ने कानून व्यवस्था को बिगाड़ने या किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की कोशिश की तो पुलिस द्वारा उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा। एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने बताया कि 4 जुलाई से शुरू हुए सावन के महीने में श्रद्धालुओं द्वारा हरिद्वार से कांवड़ लाने का सिलसिला शुरू  हो चुका है। प्रशासन द्वारा कांवड़ लाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित रास्ते तैयार किए गए हैं। रास्तों और शिविरों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यातायात पुलिस को तैनात करके आदेश दिए गए हंै कि वे प्रमुख चौंक-चौराहों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सजगता के साथ अपनी ड्यूटी निभाएं ताकि जाम की स्थित पैदा ना हो। एसडीएम ने वाहन चालकों से अपील की कि वे अपने वाहन को धीरे व सुरक्षित चलाएं, जिसे कांवड़ियों को किसी भी तरह की दिक्कत ना आए। यदि रास्ते में कांवड़ यात्रा आ रही हो तो कांवड़ियों को गुजरने में प्राथमिकता दे।
इस मौके पर डीएसपी आशीष कुमार ने बताया कि पुलिस किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए चिन्हित बिंदुओं पर दिन-रात निरंतर गस्त कर रही है। उन्होंनेे शिविर संचालकों से आह्वान किया कि वे सुरक्षा मानकों का विशेष रुप से ध्यान रखते हुए भंडारो का आयोजन करें। भंडारा स्थल सड़क से उचित दूरी पर हो ताकि किसी भी तरह से यातायात व्यवस्था बाधित न हो। इसके अतिरिक्त किसी तरह की संदेहास्पद स्थिति या अप्रिय घटना के संबंध में तुरंत पुलिस को सूचित करें।
सूचना पहुंचते ही पुलिस तय समय अवधि में पुलिस आपके पास होगी। एसएचओ सुरेश कुमार ने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का पूरा सहयोग करें। किसी भी तरह से कानून व्यवस्था भंग करने या यातायात नियमों की अवहेलना करने का प्रयास न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *