सफीदों क्षेत्र में गुरू-शिष्य की मर्यादा हुई तार-तार शिक्षक ने छात्रा को भेजे अश्लील मैसेज व वीडियो

186
Advertisement
पुलिस ने किया मामला दर्ज
एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों उपमंडल के एक गांव की छात्रा के साथ निकटवर्ती गांव के एक निजी स्कूल के अध्यापक द्वारा सोशल प्लेटफार्म पर अश्लील मैसेज भेजने का मामला सामने आया है। आरोप ये भी हैं कि छात्रा ने स्कूल के प्रिंसिपल को भी इस मामले से अवगत कराया था लेकिन उनके द्वारा कोई संज्ञान ना लेने पर छात्रा ने पुलिस को शिकायत दी।
मिली जानकारी के अनुसार सफीदों उपमंडल के एक गांव की एक लड़की निकटवर्ती गांव के एक निजी स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा है। छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 8 अप्रैल को स्कूल के अंग्रेजी विषय के सोनीपत निवासी शिक्षक ने उसके सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अश्लील वीडियो व अश्लील संदेश भेजे। छात्रा ने इस पर स्कूल के प्राचार्य को पूरे मामले की शिकायत दी। आरोप है कि प्राचार्य ने शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे आहत होकर युवती पुलिस के पास पहुंची और पुलिस को पूरे मामले से अवगत करवाया।
पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर अंग्रेजी विषय के शिक्षक और स्कूल के प्राचार्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में सदर थाना प्रभारी डा. सुनील कुमार ने कहा कि छात्रा द्वारा शिक्षक व प्राचार्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Advertisement