एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों के रामलीला मैदान में 75वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचकर सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमेश चंद्र कौशिक ने पहुंचकर ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर एसडीएम मनीष कुमार फोगाट, डीएसपी आशीष कुमार, सहायक रजिस्ट्रार आदिति सांगर, पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य, पूर्व विधायक कलीराम पटवारी, पूर्व विधायक रामफल कुंडू, पूर्व जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा, प्रदेश प्रवक्ता कर्मबीर सैनी व पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि संजय बिट्टा मौजूद थे।
सफीदों, सफीदों के रामलीला मैदान में 75वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचकर सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमेश चंद्र कौशिक ने पहुंचकर ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर एसडीएम मनीष कुमार फोगाट, डीएसपी आशीष कुमार, सहायक रजिस्ट्रार आदिति सांगर, पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य, पूर्व विधायक कलीराम पटवारी, पूर्व विधायक रामफल कुंडू, पूर्व जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा, प्रदेश प्रवक्ता कर्मबीर सैनी व पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि संजय बिट्टा मौजूद थे।
इस अवसर पर सांसद ने खुली जीप में सवार होकर परेड़ का निरीक्षण किया। पुलिस, एनसीसी व स्कूली बच्चों ने शानदार मार्च पास्ट किया। विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा विभिन्न महकमों द्वारा सुंदर-सुंदर झांकियां निकाली गई। वहीं स्कूली बच्चों ने सुंदर पीटी व डंबल शो का प्रदर्शन भी किया। समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों, युद्व विरागंनाओं को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में रमेश कौशिक ने कहा कि 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। आज का दिन बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सहित संविधान सभा के तमाम सदस्यों को नमन करने का दिन है। आज का यह ऐतिहासिक दिन देशवासियों को एक मजबूत राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ने के लिए साहस और प्रेरणा देता है।
देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, लाला लाजपत राय, सरदार बल्लभ भाई पटेल, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे महापुरूषों और स्वतंत्रता सेनानियों ने कड़ा संघर्ष किया। हमारे देश के गणतंत्र ने देषवासियों को सामाजिक समरसता तथा जनप्रतिनिधित्व का अधिकार दिया है। स्वतंत्रता के बाद से ही भारत दुनिया में एक बड़ी ताकत के तौर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहा है। इसका श्रेय हमारे उन राजनेताओं को, यहां के कर्मठ किसान-मजदूरों को, कारीगरों को तथा साईंसदानों को जाता है जिन्होंने दिन-रात एक करके इस देश को विकास की गति प्रदान की।
आज हमारा भारत देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चंहुमुखी प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति के इस सफर में हरियाणा का भी महत्वपूर्ण योगदान है। हरियाणा ने सामाजिक व आर्थिक विकास को नए आयाम प्रदान किए हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य एवं खेलों में हरियाणा ने नई ऊंचाइयों को छूआ है। आज भारतीय सेना का हर 10वां जवान हरियाणा प्रदेश से है। सांसद ने कहा कि सदियों की प्रतीक्षा और सदियों का अभूतपूर्व धैर्य, अनगिनत बलिदान, त्याग और तपस्या के बाद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से हमारे प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर अयोध्या में स्थापित हुआ है।