सड़क दुर्घटना में तीन घायल, पीजीआई रैफर

219
Advertisement
एस• के• मित्तल       
सफीदों,      नगर के हाट रोड़ पर गांव कारखाना के पास एक कार ने दो बाईकों टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दो बाईकों पर सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां से उन्हे गंभीरावस्था में पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक नंबर एचआर33-1533 गांव हाट निवासी विकास व गांव रामनगर निवासी जितेंद्र तथा दूसरी बाईक नंबर एचआर33एच-0854 पर गांव मालसरी खेड़ा निवासी आजाद व उसकी पत्नी सुनीता सफीदों की तरफ आ रहे कि सफीदों की तरफ से आ रही एक गाड़ी ने दोनों बाईकों को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों बाईकों पर सवार लोग सड़क पर आ गिरे।
जिनमें से विकास, जितेंद्र व सुनीता बुरी तरह से घायल हो गए। घटना को अंजाम देकर गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की मदद से घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर तीनों को पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।
Advertisement