सड़क दुर्घटना में एक घायल, पीजीआई रैफर

 

 

एस• के• मित्तल

सफीदों, नगर के हाट रोड पर राजबाहे के पास घटित सड़क दुर्घटना में एक घायल हो गया। घायल को सफीदों के नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां से उसे गंभ्भीरावस्था में पीजीआई रैफर कर दिया गया। घायल युवक की पहचान बिट्टू (35) निवासी गांव पाजू खुर्द के रूप में हुई है।

टोहाना नगर परिषद में अचानक पहुंचे देवेंद्र बबली: कई कर्मचारी मिले गायब, लगी थी रजिस्टर में हाजिरी, जमकर लगाई फटकार

मिली जानकारी के अनुसार गांव पाजू खुर्द का बिट्टू उपमंडल के गांव हाट से दूध लेकर सफीदों की तरफ आ रहा था कि तीन नंबर राजबाहा के पास सफीदों की तरफ से जा रहे एक बाइक सवार ने उसे टक्कर दे मार दी। टक्कर मारकर मोटरसाइकिल सवार मौके से फरार हो गया तथा टक्कर में बिट्टू मोटरसाइकिल सहित सड़क पर जा गिरा तथा बुरी तरह से घायल हो गया।

महेंद्रगढ़ भूरा भवानी धाम में नवरात्रि महोत्सव: अष्टमी पर गरबा प्रोग्राम में झूमे श्रद्धालु, पहले नवरात्रे से चल रहा सत्संग

घटना होते ही मौके पर राहगीर एकत्रित हो गए। राहगीर उसे सफीदों के नागरिक अस्पताल में ले आए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!