सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज

80
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,      सफीदों पुलिस ने सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दिए अपने ब्यान में पानीपत निवासी अंकित शर्मा ने कहा कि सुबह मेरा ससुर सुभाष चन्द्र व सास सुनीता निवासी सफीदों स्कूटी पर करनाल से दवाई लेकर असंध होकर सफीदों आ रहे थे और वह अपनी गाड़ी में कैथल से जीरी का सैम्पल लेकर मतलौडा मण्डी जा रहा था।
जब मैं असंध से सफीदों की तरफ डेरा सच्चा सौदा के पास पहुंचा तो देखा कि वहां पर एक मोटरसाईकल व स्कूटी की सीधी टक्कर लगी हुई थी। मैने अपनी गाड़ी को साईड में रोककर देखा तो वह स्कूटी मेरे ससुर सुभाष चन्द की थी और मेरा ससुर सुभाष चन्द व सास सुनीता व 2 अन्य लड़के सड़क पर पडे हुए थे। मैने राहगीरो की मदद से चारों को एम्बूलेंस के माध्यम से नागरिक अस्पताल सफीदों में पहुंचाया। डाक्टरों ने मेरे ससुर को जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा मेरी सास व अन्य दोनों लड़को को जीन्द रैफर कर दिया।
मोटरसाईकिल के ना पता ना मालुम चालक ने अपनी मोटरसाईकिल को बड़ी तेज स्पीड गफलत व लापरवाही से चलाकर मेरे ससुर की स्कूटी को सीधी टक्कर मारी है। ब्यान के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 279 व 304ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement