एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दिए ब्यान में गांव गोली (करनाल) निवासी राजेश कुमार ने कहा कि मैं व मेरा साला दिपांशु अपने गांव गोली से मोटरसाईकिल पर कपड़े लेने के लिए असंध गए थे।
भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र को आत्मसात करने की जरूरत: बचन सिंह आर्य
वहां मुझे मेरा दोस्त विकास निवासी अदियाना मिल गया था। वहां से मैं व मेरा साला विकास को छोडने के लिए शाम को सफीदो के लिए चले थे। जब हम विकास को छोड़कर वापिस रात 9 बजे अपने गांव गोली में जा रहे थे। जैसे ही हम नया बस अड्डा के मोड पर पहुंचे तो सामने एक नामपता नामालुम गाड़ी चालक अपने गाडी को बड़ी तेज गति वा गफलत लापरवाही से चलाता हुआ आया और हमारी बाईक को टक्कर दे मारी।
इस टक्कर लगने से मैं मौके पर बेहोश हो गया और मुझे काफी चोटें आई। मेरा साला दिपांशु व दोस्त विकास ने मुझे नागरिक अस्पताल सफीदों में दाखिल करवाया। घटना को अंजाम देकर वाहन चालक मौके से फरार हो गया। ब्यान के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 279 व 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।