Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दिए ब्यान में गांव रत्ताखेड़ा निवासी शमशेर सिंह ने कहा कि सांय को मैं व मेरा छोटा भाई नरेश गांव रामपुरा की तरफ घूमने के लिए जा रहे थे।
सफीदों, सफीदों पुलिस ने सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दिए ब्यान में गांव रत्ताखेड़ा निवासी शमशेर सिंह ने कहा कि सांय को मैं व मेरा छोटा भाई नरेश गांव रामपुरा की तरफ घूमने के लिए जा रहे थे।
जब हम दोनों भाई सफीदों कोर्ट के नजदीक पहुंचे तो उसी समय हमारे पीछे से तेज रफ्तार वा गफलत व लापरवाही से नामपता नामालुम चालक अपनी गाड़ी को लेकर आया और मुझे पीछे से सीधी टक्कर मारकर व साईड में फेंककर रामपुरा गांव की तरफ भाग गया। घायल शमशेर को पानीपत के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। पुलिस ने ब्यान के आधार पर भादस की धारा 279 व 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Follow us on Google News:-
Advertisement