सट्टाखाईवाली के आरोप में 6590 रुपये सहित दो काबू

91
Advertisement

 

जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज

एस• के• मित्तल
जींद, जींद पुलिस द्वारा सट्टा खाईवाली के दो अलग अलग मामलों में दो युवक सट्टा लगाने के आरोप में काबू किए गए। आरोपियों को काबू कर उनके कब्जे से खाईवाली की राशि 6590 रुपये बरामद किए गए हैं।

गांव हॉट में किसान के घर लगी आग… 4 एकड़ तुड़ी व 1 एकड़ के गेहूं स्वाहा… इनवर्टर बैटरी व मोटर आग की भेंट चढ़े… मकान की छत भी गिरी… देखिए रिपोर्ट…

जानकारी देते हुए दानोदा चौकी इंचार्ज पीएसआई नरेश कुमार ने बताया कि वे पुलिस की टीम के साथ दानोदा बस अड्डा पर मौजूद थे कि इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि हवासिंह वासी दानोदा कलां अपनी दुकान के सामने लाइट की रोशनी में सट्टा खाईवाली कर रहा है। जिस सूचना पर उन्होनें मौके पर पहुंचकर आरोपी हवा सिंह को काबू करके उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जा से सट्टा पर्ची व खाईवाली की राशि 5350 रुपये बरामद किए। वहीं दूसरे मामले में थाना गढ़ी के मुख्य सिपाही हरमेल सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि विजय सिंह वासी धमतान साहिब बस अड्डा पर अपनी दुकान के सामने सरेआम पैसों से सट्टा लगाने का काम कर रहा है जिसे पुलिस टीम ने रंगे हाथों पकड़ उसके कब्जे से 1240 रुपए बरामद किए। आरोपी के खिलाफ थाना गढ़ी में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Advertisement