सगाई हो चुकी थी, शादी की चल रही थीं तैयारियां, कार हादसे में विश्वास और सलोनी की गई जान

204
सगाई हो चुकी थी, शादी की चल रही थीं तैयारियां, कार हादसे में विश्वास और सलोनी की गई जान
Advertisement

 

परिजनों ने बताया कि विश्वास व साहनी अपने बैंक के साथियों के साथ कार में कुल्लू मनाली घूमने के लिए शुक्रवार को रवाना हुए. बैंक में शनिवार, रविवार व सोमवार की छुटि्टयां होने पर सभी साथियों ने टूर प्लान किया था. सभी ICICI कॉरपोरेट बैंक के कर्मचारी थे. अर्टिगा कार में सवार ये साथी कोई गुरुग्राम, कोई दिल्ली कोई जीरकपुर का रहने वाला था.

Apple कर्मचारियों को दूर से काम करने की अनुमति देता है क्योंकि COVID मामले फिर से बढ़ रहे हैं

.

.

Advertisement