संदेशखाली जा रहे भाजपा-कम्युनिस्ट नेताओं को पुलिस ने रोका: भाजपा नेता धरने पर बैठे, शुभेंदु बोले- हम कोर्ट जाएंगे; 6 इलाकों में धारा 144 लागू

 

पुलिस ने शुभेंदु अधिकारी और अन्य दलों के नेताओं को संदेशखाली जाने के रास्ते में रोक लिया।

पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना के हिंसा प्रभावित संदेशखाली जा रहे बंगाल भाजपा लीडर शुभेंदु अधिकारी को पुलिस ने नॉर्थ 24 परगना के धमखाली में रोक लिया है। शुभेंदु को कल ही कलकत्ता हाईकोर्ट ने संदेशखाली जाने की इजाजत दी थी। कोर्ट ने निर्देश दिया था कि आप संदेशखाली में कोई असंवेदनशील बयान नहीं देंगे। इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है।

 

लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग: सोनम वांगचुक बोले- केंद्र सरकार के फैसले का इंतजार, 26 को आमरण अनशन पर फैसला

शुभेंदु अधिकारी और कम्युनिस्ट पार्टी के नेता यहीं पर धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया है। पुलिस का कहना है कि यहां धारा 144 लगाई गई है और राज्य सरकार ने कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ डिविजन बेंच में याचिका दाखिल की है। मैं यहीं बैठकर धरना दूंगा और फिर कोर्ट का रुख करूंगा।

शुभेंदु अधिकारी समेत भाजपा के पांच नेता आज यहां आ रहे थे। उन्होंने सुबह कहा था कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में पूरे दिन सुनवाई चली थी। कोर्ट का आदेश मिलने के बाद ही हम संदेशखाली के लिए निकलने वाले हैं। आज सुबह एक-दो वरिष्ठ अधिकारियों ने मुझे फोन करके 11 बजे के बाद संदेशखाली आने को कहा।

संदेशखाली के बाहर 2 किमी तक रैपिड एक्शन फोर्स समेत अन्य सुरक्षाबल तैनात किया गया है।

संदेशखाली के बाहर 2 किमी तक रैपिड एक्शन फोर्स समेत अन्य सुरक्षाबल तैनात किया गया है।

संदेशखाली के आसपास के इलाकों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भगवा झंडा लगाए हैं।

संदेशखाली के आसपास के इलाकों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भगवा झंडा लगाए हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने संदेशखाली मामले की जांच SIT या CBI से कराने की याचिका खारिज की
सोमवार को संदेशखाली मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इसमें कोर्ट ने महिलाओं के यौन उत्पीड़न मामले की जांच CBI या SIT से कराने की याचिका को खारिज कर दिया था। कोर्ट ने यह भी कहा था कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया है। इसलिए फैसला भी हाईकोर्ट ही देगा।

मां जयंती के दरबार में 23 को कन्याओं का होगा महापूजन 37 साल पहले 9 कन्याओं से शुरू हुआ पूजन, पहुंचा 11 हजार तक

 

10 दिन से तनावग्रस्त है संदेशखाली इलाका
बीते 10 दिन से संदेशखाली इलाका तनाव में है। यहां पर TMC नेता शेख शाहजहां और उसके समर्थकों पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया है। महिलाओं का कहना है कि शेख शाहजहां जिसे चाहे उसे अपनी हवस का शिकार बनाता था। शाहजहां राशन घोटाले मामले में ED की रेड के बाद से फरार है। शेख पर ED की टीम पर हमले का भी आरोप है।

जमीन हड़पने और महिलाओं के यौन उत्पीड़न मामले में कुल तीन मुख्य आरोपी हैं। इनमें से दो आरोपी अरेस्ट किए जा चुके हैं। पकड़े गए आरोपी की पहचान TMC नेता शिब प्रसाद हाजरा और उत्तम सरदार के रूप में हुई है। मामले में अब तक कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

TMC नेता शिब प्रसाद हाजरा की गिरफ्तारी के समय की तस्वीर। उसे 8 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है।

TMC नेता शिब प्रसाद हाजरा की गिरफ्तारी के समय की तस्वीर। उसे 8 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है।

महिलाओं ने कहा- संदेशखाली में रहना खतरनाक

संदेशखाली की एक महिला ने सोमवार को कहा- ममता बनर्जी के बारे में क्या कहूं। उन्होंने हमारे बारे में न तो कोई पूछताछ की और न ही मिलने आईं। वे भी महिला हैं और हम भी। इन हालात में अगर वे यहां नहीं आईं तो आप स्थिति का अंदाजा लगा सकते हैं।

वहीं, संदेशखाली की एक अन्य महिला ने कहा- यहां रहना काफी खतरनाक होता जा रहा है। उत्तम सरदार और शिब प्रसाद हाजरा तो गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन उन्हें सजा नहीं मिली है। इन दोनों के साथ शाहजहां शेख को भी सजा मिलनी चाहिए। हम सम्मान के साथ रहना चाहते हैं। हमारी मुख्यमंत्री एक महिला हैं, लेकिन वे भी हमारा दर्द नहीं समझ रहीं। उन्हें यहां आकर हमसे बात करनी चाहिए। उन्हें हमारी तरफ से आवाज उठानी चाहिए, लेकिन वे उनकी आवाज उठा रही हैं, जिन्होंने हमला किया।

 

.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!