एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों के वार्ड 3 में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज कर लिया है। सफीदों पुलिस को दिए गए ब्यान में वार्ड 3 सफीदों निवासी इन्द्र सिंह ने कहा कि मेरी भानजी सुषमा (34) की शादी करीब 6 साल पहले हम सभी भाईयों ने मिलकर गांव उरलाना जिला पानीपत निवासी कुलदीप के साथ हिंदू रिति रिवाज के साथ की थी।
सफीदों, सफीदों के वार्ड 3 में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज कर लिया है। सफीदों पुलिस को दिए गए ब्यान में वार्ड 3 सफीदों निवासी इन्द्र सिंह ने कहा कि मेरी भानजी सुषमा (34) की शादी करीब 6 साल पहले हम सभी भाईयों ने मिलकर गांव उरलाना जिला पानीपत निवासी कुलदीप के साथ हिंदू रिति रिवाज के साथ की थी।
मेरी भानजी की शादी के बाद 3 लड़कियां पैदा हुईं। शादी के बाद से ससुराल वाले उसे दहेज के लिए तंग व मारपीट करने लगे। उसके बाद 3 लड़कियां पैदा होने पर उसे ओर अधिक तंग किया जाने लगा। इस बारे में कईं बार पंचायतें भी हुईं। सुषमा का पति कुलदीप उसके साथ अनैतिक संबंध बनाता था। जिसके कारण मेरी भानजी सुषमा डिप्रेशन में रहने लगी। तंग आकर मेरी भानजी पिछले 8 महीने से हमारे साथ घर पर रह रही थी और तभी से बीमार चल रही थी।
Follow us on Google News:-
भानजी सुषमा के डिप्रेशन के चलते व काफी समय से बीमारी के कारण 2 अप्रैल को ईलाज के लिए खानपुर पीजीआई ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 304बी, 377 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।