संदिग्ध परिस्थितियों में गत्ते से भरे टैंपों में लगी आग

165
Advertisement

पड़ौसियों ने सर्तकता दिखाते हुए पाया आग पर काबू

एस• के• मित्तल   
सफीदों,         नगर के वार्ड नंबर 4 में संदिग्ध परिस्थितियों में एक गत्ते से भरे टैंपों में आग लग गई। गनीमत तो यह रही कि पड़ौसियों ने सुलगती आग को देख लिया और सर्तकता दिखाते हुए आग पर काबू पाया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पीडि़त धर्मपाल ने बताया कि वह हर रोज फेरी लगाकर नगर के दुकानदारों से गत्ता खरीदने का काम करता है। सांय को भी वह 8-9 किवंटल गत्ता खरीदकर टैंपों में भरकर लाया था।
उसने गत्ते से भरा टैंपो रात में अपने मकान के बाहर गली में खड़ा कर दिया था। रात को लगभग 12 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके टैंपू में तेल डालकर आग लगा दी। आग लगने की भनक उसके पडौसियों को लगी। पड़ौसियों ने बाहर आकर देखा तो पाया टैंपों में लदे गत्ते में आग लगी हुई है। पड़ौसियों ने धर्मपाल को आवाज देकर उठाया और उसे बताया कि उसके टैंपों में आग लगी हुई है।
आननफानन में वह घर से बाहर आया तो देखा कि गत्ते में आग लगी हुई है। उसने पड़ोसियों की मदद से तत्काल पानी का इंतजाम करके आग पर काबू पाया। मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की।
Advertisement