एस• के• मित्तल
सफीदों, विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंग दल, दुर्गावाहिनी एवं मातृशक्ति सफीदों के संयुक्त तत्वावधान में सामाजिक समरसता के प्रतीक संत शिरोमणी गुरू रविदास को समर्पित सामुहिक श्री सुंदर काण्ड एवं श्री हनुमान चालीसा का पाठ नगर के होली मोहल्ला स्थित प्राचीन राम मंदिर में आयोजित किया गया।
किसानों के हक के लिए भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेकों योजनाएं : नरेन्द्र सिंह तोमर
इस धार्मिक आयोजन की अध्यक्षता विश्व हिन्दू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने की। विश्व हिन्दू परिषद सफीदों नगर मंत्री राजीव वर्मा ने मंदिर प्रांगण में पहुंचे सभी श्रद्धालुओं का स्वागत व अभिनंदन किया। इस अवसर पर भगवान श्री राम के सुमधुर भजनों के माध्यम से विहिप सफीदों नगर सत्संग प्रमुख रामकरण कश्यप, दुर्गावाहिनी की शिवानी शर्मा बिश्नदत्त जांगड़ा ने वातावरण को भक्तिमय बन गया। पुरोहित दीनबंधू दीनानाथ ने सभी के साथ मिलकर एक स्वर में संगीतमय श्री सुंदर काण्ड एवं श्री हनुमान चालीसा का पाठ सामाजिक समरसता की प्रतिमूर्ति संत शिरोमणी रविदास के निमित समर्पित किया। अपने संबोधन में विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने कहा कि आज के सामाजिक वातावरण में समरसता का संदेश देने के लिए संत रविदास का जीवन आज भी प्रेरक है। उन्होंने कहा कि अपने जीविका कर्म के प्रति कभी भी हीनता का भाव मन में नहीं लाना चाहिए।
पोक्सो एक्ट के तहत एक करोड 94 लाख 80 हजार रुपये की राशि वितरित : सीजेएम सुश्री रेखा
उनके अनुसार श्रम ईश्वर के समान ही पूंजनीय है। उनका मानना था कि सारा मानव वंश एक ही प्राण तत्व से जीवित हैं। वे सामाजिक समरसता के प्रतीक महान संत थे। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी में उनके पदों का समायोजन किया गया है। आज राष्ट्र विरोधी ताकतों द्वारा हिन्दू समाज को टुकड़े-टुकड़े करने का षडयंत्र चल रहा है। उनसे सावधान रहे और संत रविदास द्वारा बताए गए सामाजिक समरसता के मार्ग पर चले। इस अवसर पर प्रशाद की सेवा अरविंद शर्मा ने की।
मातृशक्ति नगर संयोजिक दशर्ना गौत्तम ने आए हुए श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया। इस अवसर पर प्रमोद गौतम, नरेन्द्र शास्त्री, ओमप्रकाश वशिष्ठ, नानक खन्ना, बृजभूषण गर्ग, मुकेश वर्मा, मोहित बजरंगी, राजीव वर्मा, दर्शना गौत्तम, शिवानी शर्मा, मनीषा, अनिता, बबीता शर्मा, नीलम गौत्तम, संतोष गौड़, अनिता शर्मा, रामकरण कश्यप व बिशनदत्त जांगड़ा मौजूद थे।