कहा – संत रविदास ने समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त किया
एस• के• मित्तल
सफीदों, संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में सफीदों प्रशासन व पालिका ने नगर में बुधवार को महासफाई अभियान चलाया। नगर की पुरानी अनाज मंडी से इस महासफाई अभियान का शुभारंभ एसडीएम आईएएस डा. आनंद कुमार शर्मा ने किया। इस मौके पर सफाई निरीक्षक प्रवीन कुमार विशेष रूप से मौजूद थे। इस मौके पर जुटे दर्जनों पालिका सफाई कर्मचारियों ने नगर के रेलवे रोड़ व पुरानी अनाज मंडी में जोरदार सफाई अभियान चलाया। अपने संबोधन में एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि संत रविदास एक समाज के न होकर पूरी मानवता के गुरु थे। संत रविदास ने समाज में फैली कुरीतियों व छुआछूत को समाप्त किया। संत रविदास की शिक्षाएं व उनका प्रेम, सच्चाई और धार्मिक सौहार्द का पावन संदेश हर दौर में प्रासंगिक है। वर्तमान दौर में संपूर्ण समाज को गुरू रविदास की वाणी व विचारों को जीवन में अंगीकार करने की आवश्यकता है। एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत हरियाणा की मनोहर लाल सरकार के आदेशों पर संत रविदास जयंती पर महासभा सफाई अभियान चलाया गया है। आजादी मिलने के बाद महात्मा गांधी ने कहा था कि हमें जो आजादी मिली है अगर हम अपने घर-आंगन को साफ नहीं रखेंगे तो उस मिली आजादी में से भी कही ना कहीं बदबू आएगी।
यह भी देखें:-
645वीं संत रविदास जयंती पर शोभा यात्रा… देखिए लाइव
इसलिए बापू के द्वारा सफाई के प्रति दिए गए इस बड़े संदेश को विचारणीय बनाकर हमें अपने घर-आंगन को साफ सुथरा रखना चाहिए। इससे हमें सुंदर वातावरण प्राप्त होगा ही साथ ही साथ हम सब बीमारियों से भी बचे रहेंगे। इस मौके पर सफाई कर्मचारियों ने एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। जिस पर एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के तत्काल निराकरण के आदेश दिए। एसडीएम ने बताया कि वर्तमान में उनका पूरा फोकस सफाई अभियान पर है। अगले हफ्ते से नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। जिन लोगों ने पक्के अतिक्रमण किए हुए हैं उनको वहां से हटवाया जाएगा तथा जिन्होंने अस्थाई तौर पर अतिक्रमण कर रखे हैं उनके चालान किए जाएंगे।
YouTube पर यह भी देखें:-