गौसेवा आयोग के चेयरमैन ने किया महर्षि दयानन्द सरस्वती गौशाला का निरीक्षण

गौशाला में निर्मित बायो खाद प्लांट का किया मुआयना

एस• के• मित्तल
हिसार, हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग और हरियाणा गौसेवा आयोग के सचिव डा. चिरंतन कादियान ने महर्षि दयानन्द सरस्वती गौशाला, खारा धोबी, हिसार का निरीक्षण किया। इस दौरान हरियाणा गौसेवा आयोग के माध्यम से निर्मित बायो खाद प्लांट का मुआयना किया। अपने संबोधन में चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि हरियाणा प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में इस तरह की योजनाओं के द्वारा गौशालाओं व नंदिशालाओं को स्वाबलंबी बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस प्लांट के माध्यम से प्रदेश में केमिकल निर्मित खाद से छुटकारा मिलेगा और अपने खेतों को पूर्ण पोषण व सुरक्षित फसलों का उगाने में बहुत ही सहायक सिद्ध होगा।
यह भी देखें:-

645वीं संत रविदास जयंती पर शोभा यात्रा… देखिए लाइव

645वीं संत रविदास जयंती पर शोभा यात्रा… देखिए लाइव

हिसार स्थित इस प्लांट की क्षमता 4000 टन खाद निर्माण करने की है। हरियाणा प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा प्लांट है। हरियाणा गौसेवा आयोग का लक्ष्य प्रदेश में स्थित सभी गौशालाओं को स्वावलंबी बनाना है। इसी प्रकार के कई प्लांट प्रदेश की गौशालाओं में कार्यरत हैं। एक वर्ष के अंदर प्रदेश को बायो ख़ाद के एक करोड़ बैग खाद के देने का लक्ष्य है।
YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *