श्री सतनारायण मंदिर में धूमधाम से मनाया जा रहा है गणेश महोत्सव

124
Advertisement

 

 

एस• के• मित्तल

सफीदों, नगर की पुरानी अनाज श्री सत्यनारायण मंदिर में श्री गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर मंदिर में विशाल गणेश पंडाल बनाया गया है। इस महोत्सव में पंडित महेश शर्मा के सानिध्य में हर रोज प्रात: श्री गणेश पूजन व संध्या आरती की जा रही है। श्री सत्यनारायण मंदिर सभा के प्रधान राकेश गोयल ने बताया कि महोत्सव में नगर के श्रद्धालुगण बढ़-चढ़कर भाग लेकर श्री गणेश का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।

 

नारनौल में 57 ने किया रक्तदान: नसीबपुर में डीसी ने किया ब्लड डोनेशन कैंप का शुभारंभ; युवाओं को लगाया बैज

सांय को महिलाओं के द्वारा मंदिर प्रांगण में भजन-कीर्तन किया जाता है। इस उत्सव को लेकर पूरी रौनक लगी हुई है और श्रद्धालुओं में विशेष जोश देखने को मिल रहा है। श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए पंडित महेश शर्मा ने कहा कि श्री गणेश सारे कष्टों को हरने वाले है और इनकों शास्त्रों में प्रथम पूजा का भी अधिकारी माना गया है। हम सभी को गणेश महोत्सव में ज्यादा से ज्यादा इनकी अराधना करनी चाहिए। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेकर श्री गणेश का आशीर्वाद ग्रहण करें।

 

ट्विटर ने अपनी सेवा के लिए भुगतान करने वाले उपयोगकर्ताओं के साथ संपादन बटन का परीक्षण शुरू किया

Advertisement