श्रद्धालुओं के लिए चलेगा भंडारा विश्राम की भी होगी व्यवस्था: धर्मनगरी हिसार में छठे श्री शरद्पूर्णिमा महोत्सव के उपलक्ष्य में बाबा के दरबार सालासर, पैदल जाने वाले यात्रियों के लिए 7 दिवसीय भंडारा

 

श्री रामदूतम सेवा फाऊंडेशन रजि. द्वारा धर्मनगरी हिसार में छठे श्री शरद्पूर्णिमा महोत्सव के उपलक्ष्य में बाबा के दरबार सालासर, पैदल जाने वाले यात्रियों के लिए 7 दिवसीय भंडारा स्थानीय राजगढ़ रोड स्थित ओवरब्रिज के पास हवन यज्ञ के साथ शुरू किया गया। हवन पंडित प्रवीण शर्मा व श्रीकेश शर्मा ने संपन्न करवाया। श्री रामदूतम सेवा फाउंडेशन रजि. के प्रधान व अनेक संस्थाओं से जुड़े प्रभु भक्त समाजसेवी कुल प्रकाश बंटी गोयल व समिति सदस्यों की उपस्थिति में विद्वान ब्राह्मणों ने हवन यज्ञ किया।

श्रद्धालुओं के लिए चलेगा भंडारा विश्राम की भी होगी व्यवस्था: धर्मनगरी हिसार में छठे श्री शरद्पूर्णिमा महोत्सव के उपलक्ष्य में बाबा के दरबार सालासर, पैदल जाने वाले यात्रियों के लिए 7 दिवसीय भंडारा

हवन में अनिल गुप्ता मुख्य यज्ञमान के तौर पर उपस्थित रहे। श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध घी के भंडारे के साथ फल एवं चिकित्सक की सेवा भी उपलब्ध रहेगी। इस मौके पर बंटी गोयल, अनिल गुप्ता, मांगेराम रावलवासिया, विनोद कंसल, राजकुमार जैन, सुशील नियाणा, पुरुषोत्तम बंसल, कृष्ण प्रेमचंद, अभिमन्यु बंसल, राजेश सरदाना मौजूद रहे।

 

खबरें और भी हैं…

.
हिसार DC ने जलभराव क्षेत्रों का किया दौरा: अधिकारियों को सड़कों के नीचे पाइप लाइन दबाने और बिजली कनेक्शन देने के आदेश

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!