एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव पाजू कलां के राजकीय स्कूल में राष्ट्रीय कीर्ति आह्वान समिति द्वारा शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर राष्ट्रीय कीर्ति आह्वान समिति के राष्ट्रीय संयोजक व भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट विजयपाल सिंह ने शिरकत की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल दलबीर मलिक ने की। इस मौके पर स्कूल स्टाफ ने एडवोकेट विजयपाल सिंह का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर राष्ट्रपति डा. राधाकृष्ण सर्वपल्ली को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए व देश के प्रति उनके निस्वार्थ त्याग, निष्ठा व योगदान को याद किया। इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में पौधरोपण भी किया गया। अपने संबोधन में एडवोकेट विजयपाल सिंह ने कहा कि मेरे पिताजी ने भी इसी स्कूल से शिक्षा ग्रहण की है।
उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति व महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक थे। उनके इन्हीं गुणों के कारण सन् 1954 में भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया था। शिक्षक दिवस देश के महान शिक्षकों को याद करने के लिए मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही समाज का आधारभूत अंग होता है। सही मायनों में कहा जाए तो शिक्षक ही विद्यार्थी का जीवन सफल करते हैं।
शिक्षक ही समाज की आधारशिला हैं। शिक्षकों द्वारा अपने विद्यार्थियों को स्कूल में जो सिखाया जाता है वैसा ही व्यवहार करते हैं। कार्यक्रम में करीब 32 शिक्षकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।