शहीद भगत सिंह को पकड़ने वाले ब्रिटिश अफसर के नाम पर फंड क्यों? HC ने जारी किया हरियाणा सरकार को नोटिस

128
शहीद भगत सिंह को पकड़ने वाले ब्रिटिश अफसर के नाम पर फंड क्यों? HC ने जारी किया हरियाणा सरकार को नोटिस
Advertisement

 

भगत सिंह को पकड़ने वालों के नाम पर फंड के खिलाफ हाईकोर्ट में डाली याचिका.

याचिका में कहा जेपी सांडर्स और चानन सिंह के नाम पर मेमोरियल दिया जाता है फंड.

चंडीगढ़. पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में एक रोचक मामला सामने आया है. ये मामला शहीद ए आजम भगत सिंह से जुड़ा हुआ है. भगत सिंह  को पकड़ने वालों के नाम पर फंड के खिलाफ हाईकोर्ट में एक याचिका डाली गई. याचिका में कहा गया है कि भगत सिंह को पकड़ने वाले ब्रिटिश पुलिस अधिकारी जेपी सांडर्स और चानन सिंह के नाम पर मेमोरियल फंड दिया जाता है. जो को शहीद का अपमान है. सांडर्स को गोली मारने के बाद कांस्टेबल चानन सिंह ने भगत सिंह को पकड़ने का प्रयास किया था.

करनाल से पकड़े गए चारों आतंकी पंजाब के रहने वाले, ये था इनका टारगेट

ये याचिका एक किताब के हवाले से दाखिल की गई है. एक लॉ स्टूडेंट रेवंत सिंह द्वारा ये याचिक दाखिल की गई है. इस याचिक पर हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को नोटिस जारी किया है. इस याचिक में पुस्तक के हवाले से कहा गया कि यदि चानन सिंह भगत सिंह को पकड़ने में कामयाब हो जाता तो भगत सिंह एसेंबली मे बम फैंक ने जैसे बड़े मिशन को अंजाम नहीं दे पाते. याचिका में कहा गया कि चानन सिंह और सांडर्स के नाम पर मैमोरियल फंड दिया जा रहा है जो देश के शहीदों का अपमान है.

शहीद भगत सिंह को पकड़ने वाले ब्रिटिश अफसर के नाम पर फंड क्यों? HC ने जारी किया हरियाणा सरकार को नोटिस

याचिका में कहा गया है कि पंजाब ने अपने रूल्स में भी संशोधन कर लिया था, लेकिन हरियाणा ने ऐसा नहीं किया. हरियाणा ने वर्ष 1966 में पंजाब पुलिस रूल्स को अपना लिया था. याचिका में कहा गया कि ड्यूटी पर मारे गए पुलिस कर्मियों के आश्रितों को आर्थिक सहयोग के लिए इस फंड का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा पुलिस पेंशनर्स के मरने पर उनके आश्रितों को भी इस फंड से आर्थिक मदद दिए जाने का प्रावधान है.

.

.

Advertisement